Hazaribagh : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित बेलतू गांव में शनिवार को सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विसर्जन जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गया। इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा हालात को काबू में करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और दोनों समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि बेलतू में दो समुदायों के बीच झड़प की सूचना मिली है। पुलिस और जिला प्रशासन पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना बेलतू पिकेट और बाजार ताड़ के बीच की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विसर्जन जुलूस के दौरान भड़काऊ गाने बजने से विवाद उत्पन्न हुआ, हालांकि घटना के असली कारणों की जांच अभी जारी है।
फिलहाल बड़कागांव के एसडीपीओ पवन कुमार के साथ चार थानों के प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति को सामान्य बनाने में जुटे हैं। वहीं, हजारीबाग के उपायुक्त (डीसी) शशि प्रकाश सिंह और एसपी अंजनी अंजन भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।


