Civil Service Result : JPSC ने जारी किया PT परीक्षा का परिणाम, 154 अभ्यर्थी सफल

रांची : जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) ने बैकलॉग परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 154 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थी अब मेन परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें कि मेन एग्जाम छह पेपर की होगी. इसके शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 7341 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.

किस श्रेणी में कितने अभ्यर्थी सफल

अनुसूचित जनजाति-60

बीसी वन-17

बीसी टू-77

यह परीक्षा विज्ञापन जारी होने के सात साल बाद इसी साल 21 जनवरी को आयोजित की गई थी. इसमें 1,506 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा कुल 10 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें राज्य पुलिस सेवा के चार पद, राज्य जेल सेवा के चार पद और राज्य योजना सेवा के दो पद शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: रांची नगर निगम से बनाना है बर्थ या डेथ सर्टिफिकेट तो इस नंबर पर मिलेगी जानकारी

इसे भी पढ़ें:5 बैंक दे रहे बंपर ऑफर, फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर होगा बड़ा फायदा

इसे भी पढ़ें:झारखंड लोकसभा चुनाव : राजनीतिक परिदृश्य बना शतरंज का खेल, इंडी गठबंधन के सामने 3 चुनौतियां, राह नहीं होगी आसान

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस ने बीजेपी को फिर लिया निशाने पर, हिम्मत है तो 10 साल के रिपोर्ट कार्ड पर बात करे

Exit mobile version