Chhapra : बिहार के छपरा में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। रसूलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गांव के पास बेकाबू ट्रक ने CISF जवानों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। इससे 25 से ज्यादा जवान बेतरह जख्मी हो गए। जवान दिल्ली से सीवान जंक्शन पहुंचे थे और सारण जिले के डोरीगंज थाना में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे। बस में कुल 40 जवान सवार थे।
टक्कर से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त
टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। शीशे टूट गए और कई जवान सीटों से उछलकर फर्श पर गिर पड़े। बस में अफरा-तफरी मच गई।
तुरंत राहत कार्य, अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रसूलपुर व एकमा पुलिस मौके पर पहुंचे। जख्मियों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉ. कौशलेंद्र कुणाल ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। कुछ को मांझी और लालहलादपुर केंद्रों से एम्बुलेंस से भेजा गया। घायलों की हालत स्थिर है।

ट्रक ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में जुटी
एकमा एडीपीओ राजकुमार ने मीडिया को बताया कि ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, लेकिन ट्रक जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर की तलाश जारी है। मौके पर एडीपीओ राजकुमार, बीडीओ डॉ. अरुण कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार और एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह जांच कर रहे हैं।
Also Read : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान – नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव