Pakur : पाकुड़ में सर्किल इंस्पेक्टर शिवाशीष वात्स्यायन के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में नगर थाना की पुलिस ने चार संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम रिंकू राजवर, एमेली मरांडी, मंजारुल शेख और मनीलाल ठाकुर बताये गये। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, सोने की बाली और अंगूठी, चांदी की पायल, बिछिया और पांव का बेड़ा बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने एक डोमिनार बाइक और चार एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया है। सभी सामान बलिया दंगा स्थित मजारों के पास किराए के मकान से बरामद किये गये हैं। इस बात का खुलासा आज पाकुड़ की पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी ने मीडिया के सामने किया।
SP निधि द्विवेदी ने बताया कि बीते 16 जून को सर्किल इंस्पेक्टर शिवाशीष वात्स्यायन के घर डकैती हुई थी। उनका घर ठाकुर नगर थाना क्षेत्र के लड्डू बाबू बागान में है। करीब 10-12 डकैतों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था और भाग निकले थे। पाकुड़ SDPO दयानंद आजाद की देखरेख में SIT गठित की गयी थी। गठित SIT को तफ्तीश के दरम्यान एक क्लू मिला और चार संदेही गुनहगारों को पुलिस ने उठा लिया। वहीं, उनकी निशानदेही पर डकैती में लूटे गये सामान सहित हथियार बरामद कर लिये गये। चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इनका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार चारों आरोपियों ने अपने बाकी साथियों के बारे में पुलिस को सबकुछ बता दिया है। पुलिस बाकी के डकैतों को गिरफ्तार करने के वास्ते लगातार छापेमारी कर रही है। सुनें क्या बोल गयीं पाकुड़ पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी…
Also Read : लंदन में ललित मोदी और विजय माल्या कर रहे पार्टी, गाना गाते और मस्ती करते VIDEO VIRAL
Also Read : स्टेट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को BHMS फर्स्ट ईयर के लिए नामांकन की नहीं मिली अनुमति
Also Read : CM नीतीश ने किया बापू टावर का उद्घाटन, बच्चों से की मुलाकात