Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    31 Jul, 2025 ♦ 1:18 PM
    • About Us
    • Contact Us
    • Webmail
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube Telegram WhatsApp
    Johar LIVEJohar LIVE
    • होम
    • देश
    • विदेश
    • झारखंड
      • कोडरमा
      • खूंटी
      • गढ़वा
      • गिरिडीह
      • गुमला
      • गोड्डा
      • चतरा
      • चाईबासा
      • जमशेदपुर
      • जामताड़ा
      • दुमका
      • देवघर
      • धनबाद
      • पलामू
      • पाकुड़
      • बोकारो
      • रांची
      • रामगढ
      • लातेहार
      • लोहरदगा
      • सराइकेला-खरसावां
      • साहेबगंज
      • सिमडेगा
      • हजारीबाग
    • राजनीति
    • बिहार
    • कारोबार
    • खेल
    • सेहत
    • अन्य
      • मनोरंजन
      • शिक्षा
      • धर्म/ज्योतिष
    Johar LIVEJohar LIVE
    Home»जोहार ब्रेकिंग»मुख्यमंत्री ने किया नव निर्मित उच्च स्तरीय सेतु का उदघाटन, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
    जोहार ब्रेकिंग

    मुख्यमंत्री ने किया नव निर्मित उच्च स्तरीय सेतु का उदघाटन, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

    Team JoharBy Team JoharOctober 30, 2023No Comments7 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Email Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Email Copy Link

    दुमका: जिला में कुमरावाद के नजदीक मयूराक्षी नदी पर 2.34 किमी लंबाई का नव निर्मित उच्च स्तरीय सेतु का उदघाटन एवं अन्य पथ परियोजनाओं का शिलान्यास/उदघाटन समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गणमान्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आमजनों के लिए निरंतर कार्य कर रही है. कल्यणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार लोगों को सशक्त करने का कार्य कर रही है. सरकार राज्यवासियों को ध्यान में रखते हुए योजना बना रही है ताकि सभी वर्ग के लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना से सभी योग्य लाभुक जिनकी उम्र 60 वर्ष है साथ ही विधवा तथा विकलांग लोगों को आच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है. हरा राशन कार्ड के माध्यम से राज्य सरकार सभी योग्य लाभुकों को अनाज उपलब्ध करा रही है. धोती साड़ी योजना के माध्यम से साल में 2 बार धोती और साड़ी सभी योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. राज्य सरकार गरीबों के लिए योजनाएं बनाती हैं तथा उन्हें इसका लाभ मिले इसके लिए भी सभी आवश्यक कार्य कर रही है.

    शिबु सोरेन से संबंधित होगा नव निर्मित पुल का नाम

    मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार आपके द्वार के माध्यम से जिला प्रशासन लोगों के द्वार पर पहुंच कर उनकी समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना प्रारंभ कर रही है. जिसके तहत योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए आवास दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नव निर्मित पुल के नामांकरण दिशोम गुरु शिबु सोरेन सेतु से संबंधित माननीय कृषि मंत्री की मांग को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए शिलापट लगाने का कार्य किया जाएगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आज संथाल परगना के साथ पूरे राज्य के विकास को देख कर लगता है. झारखंड विकास की एक नयी गति पर चल चुका है. उन्होंने कहा कि इस उच्चस्तरीय पुल का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन सेतु रखा जाय. शिबू सोरेन के संघर्षों के परिणाम है कि हमें झारखंड के रूप में एक नया राज्य मिला. किसान,स्कूल की बच्चियों सहित पूरे राज्य के लोगों को कई योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया गया है.

    हरा राशन कार्ड के माध्यम से दूर किया जा रहा राशन की समस्या

    वहीं राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि इंतजार खत्म हुआ अब लोगों का आवगमन सुलभ होगा. इस पूल के निर्माण से जिले को लोगों को काफी राहत मिलेगी. लोगों को विकास की योजनाओं से जोड़ना तथा उनके चेहरे पर खुशहाली लाना, यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है. सर्वजन पेंशन के माध्यम से सभी को पेंशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. राशन की समस्या को हरा राशन कार्ड के माध्यम से दूर किया गया. सावित्री बाई फुले योजना के तहत सभी योग्य लाभुकों को आच्छादित किया गया है. योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत पूरे राज्य में किया गया. झारखंड अलग होने के बाद पहली बार लोगों को राज्य की प्राथमिकता देखने को मिली. व्यवस्था को सुधारने की सोच सरकार रखती है. पहली बार जेपीएससी, एसएससी की परीक्षाएं ससमय सम्पन्न हुए हैं. पूर्व में परीक्षा तो हो जाती थी लेकिन फिर अभ्यर्थी कोर्ट का चक्कर लगाते रहते थे. पूरे राज्य में जिस प्रकार आधारभूत संरचना का निर्माण हो रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. राज्य सरकार द्वारा कई कल्यणकारी योजनाएं संचालित हैं लेकिन जानकारी के आभाव में लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए योजना का लाभ लें तभी राज्य सरकार की सभी योजनाएं सही मायने में सफल होंगी.

    पुल के निर्माण से दुमका जिला के विकास को गति मिलेगी: नलिन सोरेन

    शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि आमजनों की तकलीफ़ को जानने के लिए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निदेश पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी लोगों के घर तक पहुंचे और आमजनों की समस्याओं को तुरंत दूर किया गया. सरकार बनते ही कोविड-19 महामारी के कारण सभी कार्य धीमी पड़ गयी लेकिन सरकार ने निरंतर विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया. कोविड महामारी के दौरान अन्य राज्यों में फसे लोगों को सरकार ने लोगों को हवाई जहाज़ से भी लाने का कार्य किया. इस पुल के निर्माण से दुमका जिला के विकास को गति मिलेगी और यह ब्रिज दुमका जिला आने वाले पर्यटकों का केंद्र होगा. नलिन सोरेन ने कहा कि मलूटी के मंदिरों का संरक्षण आवश्यक है. मलूटी में और भी अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचे इसके लिए जरूरी कार्य किये जायें. पहाड़ी क्षेत्रों में बसे लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों शिकारीपाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार आमजनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. लोगों को योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है. सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने 60 वर्ष के सभी लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था की है. साथ ही सभी दिव्यांग तथा विधवा महिलाओं के लिए भी सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से पेंशन की व्यवस्था की गयी है.

    राज्य सरकार झूठे वादे नहीं करती: सीता सोरेन

    वहीं जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि सरकार बनने के बाद राज्य के विकास को गति मिली है. सरकार ऐसी योजनाएं बना रही है जिससे सभी को लाभ मिले, सभी सशक्त हों. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे विकास कार्य अवश्य बाधित हुआ लेकिन सरकार ने सरकार आपके द्वार के माध्यम से लोगों की समस्याओं को उनके दरवाजे पर जाकर दूर करने का कार्य किया है. सरकार बेहतर ढंग से कार्य कर सकें इसके लिए आपके साथ की जरूरत है. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, सावित्री बाई फुले योजना सहित कई योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है. पलायन को रोकने के लिए भी सरकार कार्य कर रही है. विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को चिन्हित करते हुए नियुक्तियां निकाली जा रही है साथ ही मुख्यमंत्री की सोच और आपका साथ ऐसे ही मिलता रहा तो विकास को और भी गति मिलेगी. बिजली,राशन सहित कई समस्याओं को सरकार ने दूर किया है. योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री ने हवाई चप्पल वाले लोगों को हवाई जहाज़ का सफर कराया है. राज्य सरकार झूठे वादे नहीं करती है. जो कहते हैं, मुख्यमंत्री कर के दिखाते हैं.

    मुख्यमंत्री को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

    विभागीय सचिव  सुनील कुमार ने कहा कि यह झारखंड के सबसे लंबा ब्रिजहै।इससे जामताड़ा की दूरी कम होगी. अब जामताड़ा लोगों को घूम कर नहीं जाना होगा. इस ब्रिज के निर्माण से काफी दिनों से लोगों की मांग पूरी हुई है. विकास का नया आयाम यह सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री के दिशा निदेश में पथ निर्माण विभाग द्वारा इतनी बड़ी योजनाएं पूरी हुई है. मुख्यमंत्री की सोच का ही परिणाम है कि पूरे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच आसान हो रहा है. वहीं कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मयूराक्षी नदी पर नव निर्मित उच्च स्तरीय सेतु का विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ एवं फीता काटकर उदघाटन किया. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पारंपरिक रीति रिवाज लोटा पानी से स्वागत किया गया. साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल के बगल में बनाये गए हैलीपेड में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

    ये भी पढ़ें: पुलिसिया जूल्म के खिलाफ भाकपा माले ने किया पैदल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जामा विधायक सीता सोरेन झारखंड सरकार दुमका बादल पत्रलेख मुख्यमंत्री शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन शिबू सोरेन सचिव  सुनील कुमार सांसद विजय हांसदा हरा राशन कार्ड हेमंत सोरेन
    Follow on Facebook Follow on X (Twitter) Follow on Instagram Follow on YouTube Follow on WhatsApp Follow on Telegram
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Telegram WhatsApp Email Copy Link
    Previous Articleपुलिसिया जूल्म के खिलाफ भाकपा माले ने किया पैदल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
    Next Article मृत कर्मियों के आश्रित ने किया भिक्षाटन, नियोजन की मांग को लेकर 30 महीने से बैठे हैं धरना पर

    Related Posts

    झारखंड

    देवघर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, AIIMS के पहले दीक्षांत समारोह में होंगी मुख्य अतिथि

    July 31, 2025
    झारखंड

    नामकुम रेलवे क्रॉसिंग के पास श्री साईं बस के खलासी की बॉडी मिली, पुलिस जांच में जुटी

    July 31, 2025
    झारखंड

    झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    July 31, 2025
    Latest Posts

    देवघर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, AIIMS के पहले दीक्षांत समारोह में होंगी मुख्य अतिथि

    July 31, 2025

    पटना में कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र घोटाला : कर्मचारी गिरफ्तार, जांच में नए खुलासे

    July 31, 2025

    मुजफ्फरपुर में 570 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास, CM नीतीश ने दी सौगात

    July 31, 2025

    भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट : द ओवल में होगी कांटे की टक्कर, जानें भारत की संभावित प्लेइंग-11

    July 31, 2025

    मालेगांव विस्फोट मामला : NIA कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित सहित सभी आरोपियों को किया बरी

    July 31, 2025

    © 2025 Johar LIVE. Designed by Forever Infotech. | About Us | AdSense Policy | Privacy Policy | Terms and Conditions | Contact Us

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.