Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी ईआरओ और उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि वर्तमान मतदाता सूची की 2003 की मतदाता सूची से पैतृक मैपिंग के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में यह प्रक्रिया 70% तक पूरी हो चुकी है, जिससे गहन पुनरीक्षण कार्य में आसानी होगी।

वहीं जिन क्षेत्रों में पैतृक मैपिंग धीमी है, वहां वोटर आउटरीच प्रोग्राम चलाकर कार्य में गति लाने को कहा गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे समय पर पूरा करना अनिवार्य है। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी बीएलए की नियुक्ति तेजी से करने का आग्रह करने को कहा, ताकि मतदाता सूची के आगामी पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर सहित सभी जिलों के ईआरओ और उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Also Read : दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोगों की हालत नाजुक
Also Read : पटना सिविल कोर्ट में बार एसोसिएशन चुनाव, 11 पदों के लिए मतदान जारी
Also Read : युवा कार्यक्रम के तहत हजारीबाग में तिरंगा लहराता यूनिटी मार्च
Also Read : RJD की हार के बाद लालू परिवार में बढ़ा विवाद, तेज प्रताप रोहिणी के समर्थन में उतरे, जांच की मांग

