Patna : पटना के गर्दनीबाग इलाके में बुधवार को आमला टोला कन्या विद्यालय के बाथरूम में पांचवीं कक्षा की छात्रा जोया की जलकर मौत हो गई। इस घटना को लेकर गुरुवार को मृतका के परिजनों ने चितकोहरा गोलंबर पर सड़क जाम कर हंगामा किया। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। हंगामे के दौरान भीड़ में से किसी ने पत्थर फेंका, जिससे गर्दनीबाग थाने के हवलदार रंजीत कुमार घायल हो गए। परिजन सड़क पर बैठकर नारेबाजी कर रहे थे और आने-जाने वालों को रोक रहे थे।
मां का आरोप : शिक्षकों ने की मेरी बेटी की हत्या
जोया की मां ने बताया, “मेरी बेटी ने कहा था कि किसी ने उस पर केरोसिन डालकर आग लगाई, लेकिन वह बता नहीं पाई कि किसने ऐसा किया। यह स्कूल के शिक्षकों की साजिश है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।”
बहन ने खोला राज
जोया की बहन ने बताया, “मेरी बहन सुबह हंसते-खेलते स्कूल गई थी। उसे कोई परेशानी नहीं थी। एक हफ्ते पहले उसने बताया था कि स्कूल के एक शिक्षक अनिल ने किसी लड़की का हाथ पकड़ा और छेड़छाड़ की। उसने डराया था कि अगर यह बात किसी को बताई तो स्कूल से निकाल दिया जाएगा।”
परिजनों का दावा
परिजनों के अनुसार, जोया रोज की तरह सुबह अपने घर इमारत विला से स्कूल गई थी। प्रार्थना के बाद वह शौचालय गई, लेकिन किसी ने उसे जाते नहीं देखा। चश्मदीदों का कहना है कि जब जोया को बाथरूम से निकाला गया, वह जिंदा थी, लेकिन बेहोश थी और सिर्फ कराह रही थी। मौके से एक बोतल भी मिली, जिसमें केरोसिन भरा था।
दो थ्योरी पर जांच
पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों दृष्टिकोण से जांच कर रही है। स्कूल कर्मियों का कहना है कि जोया पानी की बोतल में केरोसिन छिपाकर लाई थी और बाथरूम में खुद को आग लगा ली। वहीं, परिजनों का आरोप है कि जोया ने स्कूल के शिक्षकों का कोई राज जान लिया था, जिसे छिपाने के लिए उसे जलाकर मार दिया गया।