Seraikela-Kharsawan: पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड स्थित जोवाजंजीर गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शामिल हुए। यह प्रतियोगिता नव युवक संघ द्वारा हर साल रक्षा बंधन के मौके पर आयोजित की जाती है।
चंपई सोरेन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और बॉल को किक मारकर फाइनल मैच की शुरुआत की। कार्यक्रम में हजारों दर्शक मौजूद रहे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति लोगों की गहरी रुचि साफ झलकी।
चंपई सोरेन ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में ऊर्जा आती है और वे स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर होते हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और युवाओं को खेल-कूद से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड अंतर्गत जोवाजंजीर में नव युवक संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में शामिल हुआ।
इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लेकर, उनका उत्साहवर्धन किया, तथा बॉल को किक मार कर फाइनल के खेल का शुभारंभ किया।
सुदूर… pic.twitter.com/KBACNHYi2X
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 12, 2025
Also Read : मृणाल ठाकुर ने धनुष संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा…
Also Read : नशे और रफ्तार पर कड़ी चेतावनी, परिवहन मंत्री बोले – ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द
Also Read : प्रियंका गांधी ने अल-जजीरा के 5 पत्रकारों की मौ’त को बताया जघन्य अपराध, भारत सरकार पर भी साधा निशाना