Jamshedpur : जमशेदपुर में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। मोहरदा जानकी कॉलोनी निवासी लाल बिहारी प्रसाद जब दूध लेने निकले थे, तभी दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना बिरसानगर थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के पास से सामने आई है।
पीड़ित ने तुरंत बिरसानगर थाने को घटना की सूचना दी, लेकिन दोपहर 12 बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों ने 100 डायल पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस की देरी और गश्ती व्यवस्था में लापरवाही को लेकर इलाके के लोग गुस्से में हैं और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तस्वीरें आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई हैं। इन तस्वीरों के आधार पर पुलिस जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए और गश्ती व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
Also Read : गोइलकेरा प्रखंड में महिला समूहों को स्वरोजगार के लिए ट्रैक्टर और छोटा हाथी वाहन वितरित
Also Read : भारत-पाक एशिया कप मैच पर बवाल : विपक्ष की रद्द करने की मांग, सरकार बोली- खेलना जरूरी
Also Read : देखते ही देखते धू-धू कर जल उठा चलता ट्रक
Also Read : पाकुड़ में नशे के कारोबार पर तीखी चोट, ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार