Chaibasa : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चाईबासा जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ प्रशिक्षित गोताखोरों को भी तैनात किया गया है।
छठ घाटों पर डूबने से बचाव और राहत कार्यों के लिए जीवन रक्षक उपकरणों की पूरी व्यवस्था की गई है। पुलिसकर्मियों और गोताखोरों को लाइफ जैकेट, फ्लोटिंग डिवाइस, चाइल्ड लाइफ जैकेट, रेस्क्यू ट्यूब, नायलॉन रस्सी, फुट एयर पंप, फाइबर स्टिक और इमरजेंसी एस्केप ब्रीदिंग डिवाइस जैसे उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इन उपकरणों का इस्तेमाल घाटों पर मौजूद गोताखोर किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कर सकेंगे।
चाईबासा पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर भीड़ के दौरान सतर्कता और अनुशासन बनाए रखें, बच्चों पर विशेष ध्यान दें और किसी भी खतरे या आपात स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

आपात स्थिति में संपर्क के लिए पुलिस ने पुलिस उप निरीक्षक (पु०अ०नि०) गार्दी सुंडी का मोबाइल नंबर 9709186940 जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी चाईबासा पुलिस कंट्रोल रूम से भी मोबाइल नंबर 9508243546 और 9931422251 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला प्रशासन ने बताया कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी की जाएगी। हर घाट पर पुलिसकर्मी और गोताखोर चौकसी में रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा या संकट की स्थिति का सामना न करना पड़े।
पुलिस की अपील : छठ घाटों पर सुरक्षा निर्देशों का पालन करें, बच्चों को पानी के किनारे अकेले न जाने दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Also Read : सरायकेला में छठ घाटों पर होगी जीवन रक्षक उपकरणों से सुरक्षा, हो गयी है तैयारी

