Chaibasa: जिला समाहरणालय के सभागार में DC चंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त 47 दावों— जिनमें 39 सामुदायिक और 8 व्यक्तिगत दावे शामिल थे— पर गहन चर्चा की गई।
DC ने निर्देश दिया कि 500 एकड़ से अधिक वन भूमि से जुड़े दावों की जांच ग्राम सभा के माध्यम से विधिवत कराई जाए। उन्होंने कहा कि जांच में यह सुनिश्चित किया जाए कि दावा की गई भूमि पर किसी अन्य गांव या व्यक्ति का दावा न हो।
समिति के सचिव व जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि ये दावे अनुमंडल स्तरीय समिति से अनुमोदन के बाद भेजे गए हैं। उपायुक्त ने सभी दावों का सत्यापन जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, आईटीडीए परियोजना निदेशक, अपर उपायुक्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Also read:SP ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी, बोले- जांच में देरी कतई बर्दास्त नहीं