Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के मुंशी मोहल्ला से एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया। आरोप आजाद बस्ती रोड नंबर 5 निवासी अरशद अंसारी पर है। किशोरी की मां के आवेदन पर पुलिस ने अरशद अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। फिलहाल अरशद अंसारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में रहने वाली हिना खातून के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने राजू अहमद, कमरुद्दीन उर्फ बड़ा बाबू और अमन के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजू अहमद और कमरुद्दीन आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
उधर, जुगसलाई थाना क्षेत्र के आरपी पटेल हाई स्कूल के पास आदर्श भवन निवासी अनुभव सिंह के साथ मारपीट की गई। हमले में वह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनुभव सिंह की शिकायत पर पुलिस ने रघुनाथ तिवारी, ब्रिज किशोर तिवारी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also read: अचानक मानगो पुल से छलांग लगाने लगी लड़की, तभी…