Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी में 5 अगस्त की शाम हुए फायरिंग कांड में रवि यादव को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परसुडीह थाना में रवि के पिता कन्हैया यादव के बयान पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
दर्ज प्राथमिकी में जिन आरोपियों के नाम हैं, उनमें निहाल तिवारी, संतोष तिवारी, समीर उर्फ पाडु, रेहान खान और योगेश साहु शामिल हैं। सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
यह वारदात 5 अगस्त की शाम करीब 5.45 बजे घटी थी। उस समय रवि यादव कीताडीह ग्वाला पट्टी में मौजूद थे। तभी उपरोक्त आरोपी वहां पहुंचे और रवि को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 9 राउंड फायरिंग की गई थी। इस हमले में रवि को काफी गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल रवि को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद से परसुडीह थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानेदार ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस घटना के पीछे की वजह और आपसी रंजिश की भी जांच कर रही है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Also read:पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम