Palamu : पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव के पास बुधवार को मेदिनीनगर-पांकी मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार टाटा पंच कार और होमगार्ड की बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे दुर्घटना के कारणों का खुलासा हुआ है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क पर अचानक एक बैल के आ जाने से कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार कार जैसे ही स्टीयरिंग मोड़ा, वह सीधे अपनी दिशा से हटकर दूसरी ओर मुड़ गई और सामने से आ रही होमगार्ड की बस से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस हजारीबाग जा रही थी, जिसमें महिला और पुरुष होमगार्ड जवान सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित रहे। साथ ही सड़क पर मौजूद राहगीर और बैल भी बाल-बाल बच गए।
घटना के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया। पुलिस चालक की पहचान करने में जुटी है। हादसे के चलते कुछ देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
Also Read : बराकर नदी पुल पर पलटा पिकअप वाहन