Johar Live Desk : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन का दूसरा लुक भी चर्चा में आ गया है। जहां पहले दिन उन्होंने बनारसी साड़ी और सिंदूर में पारंपरिक देसी अंदाज़ दिखाया, वहीं दूसरे दिन वेस्टर्न गाउन में भी उन्होंने भारतीय संस्कृति का खास संदेश दिया। गुरुवार, 22 मई को ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर गौरव गुप्ता के डिज़ाइन किए हुए बोल्ड ब्लैक शिमरी गाउन में शिरकत की। गाउन का नाम था ‘Heiress of Clam’, जिसे सिल्वर, गोल्ड, चारकोल और ब्लैक शेड्स से हाथ से कढ़ाई कर सजाया गया था। खास बात यह थी कि उनके लुक को पूरा करने वाला सिल्वर केप वाराणसी में हाथ से बुना गया बनारसी ब्रोकेड था, जिस पर भगवद गीता का श्लोक अंकित था: “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥”
🚨 ऐश्वर्या राय ने बिखेरा सनातन संस्कृति का जलवा ।
भगवद गीता के श्लोक वाली ड्रेस पहन किया वॉक ।🚩
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि 🙏 pic.twitter.com/Bz2Ht8LEZg— Rekha Gupta Insight (@RekhaGuptaDelhi) May 23, 2025
यह श्लोक कर्म के महत्व और फल की अपेक्षा से दूर रहने की सीख देता है, जो ऐश्वर्या के लुक में गहराई और भारतीय आध्यात्मिकता का संदेश जोड़ता है। ज्वेलरी की बात करें तो ऐश्वर्या ने इस बार मिनिमल लुक चुना—सिर्फ कुछ अंगूठियां और इयररिंग्स। बालों को मिडिल पार्ट और लाइट कर्ल्स के साथ खुला रखा गया। इस लुक से ऐश्वर्या ने साबित किया कि ग्लैमर के साथ संस्कृति और परंपरा को भी ग्लोबल मंच पर खूबसूरती से दिखाया जा सकता है।
Also Read : मिड डे मील में अनियमितता पर अब इन पर भी होगी कार्रवाई… जानें