Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और CDPO परीक्षा के परिणाम देर से जारी किए जाने पर नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को आयोग कार्यालय के बाहर सत्याग्रह शुरू कर दिया। सुबह से ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण धरना देकर रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग करते रहे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा आयोजित हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन आयोग ने न तो परिणाम घोषित किया और न ही कोई निश्चित समयसीमा दी। इससे उम्मीदवारों में निराशा और असंतोष बढ़ गया है। धरना दे रहे अभ्यर्थी सत्यनारायण शुक्ला ने कहा, “हमारी मांग बहुत सरल है। एफएसओ और CDPO का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए। जरूरत पड़ी तो आंदोलन और भी बड़ा होगा।” छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर में आयोग के अधिकारियों से मिला। बैठक के बाद छात्रों ने बताया कि आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले भी उन्हें कई बार ऐसा आश्वासन दिया गया, लेकिन रिजल्ट अब तक नहीं आया।
अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया कि परीक्षा, आंसरशीट और मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से हो चुके हैं, फिर रिजल्ट जारी करने में इतनी देरी क्यों हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग की कार्यशैली पारदर्शिता पर प्रश्न खड़ा करती है और इस देरी से उम्मीदवारों के अवसर छिन रहे हैं। धरना स्थल पर मौजूद छात्रों ने कहा कि वे कई महीनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि रिजल्ट आने पर ही उनकी आगे की तैयारी और करियर की दिशा तय होगी। सत्याग्रह के दौरान छात्र शांतिपूर्ण ढंग से ‘रिजल्ट जारी करो’ और ‘JPSC जवाब दो’ जैसे नारे लगा रहे थे।

अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया कि जब तक रिजल्ट की निश्चित तिथि नहीं दी जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। फिलहाल JPSC की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन छात्र आशा कर रहे हैं कि इस बार दिया गया आश्वासन अंतिम साबित होगा और परिणाम जल्द प्रकाशित होगा।
Also Read : डीसी का विभागों को सख्त निर्देश- विकास योजनाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

