मजदूरों को लेकर जा रहा कनाडाई विमान क्रैश, 6 की मौत, टेक-ऑफ के बाद हुआ हादसा

FILE PHOTO

नई दिल्ली : उत्तरी कनाडा में मजदूरों को खदान में ले जा रहा एक छोटा यात्री विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक व्यक्ति की जान बच गई है. हालांकि, व्यक्ति की हालत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सेना और संघीय पुलिस मौके पर पहुंचीं. बचावकर्मियों ने मलबा बरामद किया. ट्रेंटन, ओंटारियो में संयुक्त बचाव समन्वय केंद्र ने कहा कि सुबह के 8:50 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान से संपर्क टूट गया था. शहर के एक अस्पताल ने बताया कि उन्होंने अपने सामूहिक प्रोटोकॉल को सक्रिय कर दिया है. जबकि, आर्कटिक क्षेत्र के प्रमुख कोरोनर गार्थ एगरबर्गर ने कहा कि मृतकों की गिनती जारी है. उन्होंने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी है.

जेटस्ट्रीम ट्विन टर्बोप्रॉप एयरलाइनर का संचालन करने वाली नॉर्थवेस्टर्न एयर ने बताया कि यह एक चार्टर विमान था, जो श्रमिकों को खदान तक ले जा रहा था. रनवे से 1.1 किलोमीटर दूर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल फोर्ट स्मिथ से सभी विमानों को रोक दिया गया है. इस हादसे की जांच के लिए कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक टीम तैनात किया है.

इसे भी पढ़ें: AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का बयान, ‘मुस्लिम IAS-IPS और डॉक्टर महिलाएं पहनें हिजाब’

 

Exit mobile version