New Delhi : कनाडा सरकार ने भारत में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। कनाडा का कहना है कि यह गैंग हिंसा और भय का माहौल फैलाने का काम कर रहा है। इस फैसले के बाद कनाडाई कानून के तहत गैंग से जुड़ी सभी संपत्तियां, वाहन और धन जब्त किए जा सकते हैं।
कनाडा सरकार का बयान
कनाडा के मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने सीबीसी को बताया, “लॉरेंस बिश्नोई गैंग कुछ समुदायों को आतंक, हिंसा और धमकियों का निशाना बना रहा है। इसे आतंकवादी सूची में शामिल करने से हमें इस गैंग से मुकाबला करने और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अधिक शक्तियां और उपाय मिलेंगे।”
कानूनी कार्रवाई का रास्ता साफ
कनाडा में किसी संगठन को आतंकवादी सूची में डालने से सरकार को उसकी संपत्तियां जब्त करने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आतंकवादी अपराधों के लिए मुकदमा चलाने का अधिकार मिल जाता है।

लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग
लॉरेंस बिश्नोई, जो पंजाब के फजिल्का जिले का रहने वाला है, 2014 से जेल में बंद है। इसके बावजूद माना जाता है कि वह जेल से ही अपने सहयोगियों के जरिए गैंग संचालित करता है। गोल्डी बराड़ को उसका करीबी सहयोगी माना जाता है और कहा जाता है कि वह कनाडा में रहता है। गैंग की ओर से लगातार अपराधों की खबरें सामने आती रही हैं।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं पवन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में हो सकते हैं शामिल