Johar Live Desk: नवरात्र से पहले कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी हो सकती है। केंद्र सरकार GST ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। अभी छोटी कारों पर 28 प्रतिशत जीएसटी और 1 प्रतिशत सेस लिया जाता है, यानी कुल 29 प्रतिशत टैक्स। प्रस्ताव है कि इसे घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी और 1 प्रतिशत सेस कर दिया जाए। अगर ऐसा होता है तो कारों के दाम में सीधा असर दिखेगा।
सबसे ज्यादा फायदा उन गाड़ियों को मिलेगा जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम और इंजन 1200 सीसी तक है। इनमें टाटा की पंच, टियागो, नैक्सॉन और मारुति सुजुकी की बलेनो, डिज़ायर, ऑल्टो और वैगन-आर जैसी कारें शामिल हैं। कीमतों में 50 हजार से 80 हजार रुपये तक की कमी आ सकती है।
फिलहाल डीज़ल कारों (1500 सीसी और 4 मीटर तक) पर 31 प्रतिशत और मिड साइज कारों पर 43 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। नए प्रस्ताव के तहत बड़ी गाड़ियों पर भी कुल टैक्स को 40 प्रतिशत तक सीमित किया जा सकता है।
अगर GST काउंसिल की मीटिंग में प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो 22 सितंबर से नई दरें लागू हो सकती हैं। सरकार नवरात्र से पहले यह तोहफा देकर ग्राहकों को बड़ी राहत दे सकती है। इससे ऑटो सेक्टर की बिक्री में भी तेज़ी आने की उम्मीद है।