Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में अपहरण की सनसनीखेज वारदात ने हड़कंप मचा दिया है. अपहरण सदर थाना क्षेत्र के आईजी कॉलोनी निवासी किताब व्यवसायी सोनू कुमार का किया गया है. सोनू बीते चार दिनों से लापता हैं और अब अपहर्ताओं ने उनके परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. साथ ही धमकी दी गई है कि यदि रुपये नहीं दिए गए तो सोनू की हत्या कर दी जाएगी. अपहरण की पुष्टि तब हुई जब सोनू के मोबाइल नंबर से उनके परिवार को व्हाट्सएप कॉल आई. इसके बाद एक अपहर्ता ने अपने मोबाइल से भी कॉल कर फिरौती मांगी और कहा, “पैसे नहीं दिए तो भाई से हाथ धो लेना.”
इस घटना के बाद से परिजन सदमे और खौफ में हैं. सोनू के भाई रत्नेश कुमार ने सदर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. रत्नेश ने पुलिस को बताया कि सोनू मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव के रहने वाले हैं और मुजफ्फरपुर के आईजी कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रहते थे. वह 9 मई की सुबह करीब 7:30 बजे खबड़ा डीएवी स्कूल के पास से अचानक लापता हो गए.
रत्नेश ने प्राथमिकी में माधोपुर सुस्ता गांव के दो लोगों को नामजद किया है और बताया है कि सोनू का इन लोगों के साथ लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस फिलहाल कॉल डिटेल, लोकेशन ट्रेसिंग और CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि अपहरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे और सोनू को सुरक्षित रिहा कराया जाएगा.
परिजनों का कहना है कि अपहरण के पहले दिन उन्हें फिरौती की कॉल मजाक लगी, लेकिन जब देर रात तक सोनू का कोई अता-पता नहीं चला और फोन भी बंद हो गया तो चिंता गहराने लगी. सोमवार को धमकी भरी कॉल आने के बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस को आशंका है कि सोनू को अपहरण के बाद किसी ईंट-भट्ठा क्षेत्र में बंधक बनाकर रखा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
Also Read : CM नीतीश शहीद इम्तियाज के परिजनों से करेंगे मुलाकात, सौंपेंगे 21 लाख का चेक