Johar Live Desk : उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में कुंजापुरी मंदिर के समीप सोमवार दोपहर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल 29 यात्री सवार थे, जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए थे। मिली जानकारी के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि बस नरेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और एसडीआरएफ मुख्यालय से कुल पांच टीमें तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए भेजी गईं। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुँचकर राहत कार्य में सहयोग किया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। वहीं, सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में तीन को एम्स ऋषिकेश और चार को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। बाकी 17 यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।


