Ranchi : हैदराबाद में बीते 11 सितंबर को हुए चर्चित रेणु हत्याकांड में रांची पुलिस को सफलता मिली है। मृतक रेणु स्टील कारोबारी राकेश अग्रवाल की पत्नी थी। रांची पुलिस की टीम ने आरोपी नौकर रौशन और हर्षा को पकड़ लिया है। इनलोगों की गिरफ्तारी डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली इनपुट पर हुई है। पुलिस फिलहाल दोनों आरोपी को पुलिस गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है।
कैसे दिया था वारदात को अंजाम नौकरों ने
रांची पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पहले रेणु के हाथ-पैर बांध दिए। उसके बाद उनके सिर पर कुकर से कई वार किए। जब रेणु बेसुध हो गईं तो उन्होंने किचन से चाकू लाकर उनका गला काटा। वहीं कैंची से गले और सीने के आसपास कई घाव किए। उसके बाद रेणु के शरीर के सारे जेवर उतार लिए। अलमारी से सारे गहने निकाले। राकेश ने बताया कि अलमारी में लगभग चार तोला सोना और एक लाख रुपये कैश रखा था। वह गायब है।
शाम में कॉल नहीं हुआ रिसीव तो हुआ शक
हर दिन की तरह कारोबारी राकेश ने हत्या वाले दिन शाम को लगभग पांच बजे रेणु को कॉल की। रेणु ने कॉल पिक नहीं की तो राकेश को लगा कि कहीं बिजी होंगी। उसके बाद उन्होंने पाया कि सामान्यता पलटकर कॉल करने वाली रेणु ने कॉल बैक नहीं की। उन्होंने फिर कॉल की और लगातार कई कॉल किए। जब कोई आंसर नहीं मिला तो वह घबरा गए। वह जल्दी से घर आए। घर पर घंटी बजाते रहे लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। वह डर गए।
10 दिन पहले ही काम पर रखा था नौकर हर्षा को
पुलिस ने बताया कि करीब 10 दिन पहले ही परिवार ने कोलकाता के एजेंसी के माध्यम से रांची के हर्षा नामक एक घरेलू नौकर को काम पर रखा था। उन्होंने उसे एजेंसी के जरिए काम पर रखा था। यह एजेंसी कोलकाता का शंकर नाम का शख्स चलाता है। शाम करीब 4 बजे हर्षा ने 14वीं मंजिल पर काम करने वाले दूसरे फ्लैट के नौकर रौशन को बुलाया। उसके साथ मिलकर उसने रेणू की हत्या कर दी।