Breaking News धनबाद : जूस फैक्टरी मालिक ज्योति रंजन की गोली मारकर हत्या, पुलिस जुटी जांच में

धनबाद। राजगंज थाना क्षेत्र के सनशाइन सिटी के पास कार पर सवार ज्योति रंजन नामक व्यक्ति को गोली मारी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल ज्योति रंजन को आनन फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि ज्योति रंजन जूस फैक्ट्री के मालिक थे। सूचना मिलने के बाद राजगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।