
Ranchi : हजारीबाग में अपराध जगत में कदम बढ़ा रहे कुख्यात उत्तम यादव का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। हजारीबाग पुलिस की टीम ने चतरा जिले के सिमरिया थाना इलाके में मुठभेड़ के दौरान उसे मार गिराया है। इससे पूर्व हजारीबाग पुलिस और कुख्यात उत्तम यादव के बीच मुठभेड़ हुआ था। इस दौरान उत्तम यादव को पुलिस की गोली लगी थी। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले उत्तम यादव ने अपना वीडियो जारी कर हजारीबाग और चतरा के कोयला कारोबारियों और अन्य व्यवसायियों को डराया-धमकाया था। उसने कई कारोबारियों को धमकी भरे कॉल भी किये थे। उसने कहा था कि यदि वे लोग उसे रंगदारी नहीं देंगे, तो उनका व्यापार बंद करवा देगा और जान से हाथ धोने पर मजबूर करेगा। पुलिस ने अपराधी की गतिविधियों पर नजर रखते हुए समय रहते कार्रवाई की। हजारीबाग पुलिस ने कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Also Read : एक्सपो उत्सव : मिडनाइट बाजार और लक्ष्य द बैंड ने लोगों को लुभाया, रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन
Also Read : समस्तीपुर में तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का समापन, बोले– चाहिए कलम, रोजगार और कारखाना