Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को ED के समन की अवहेलना से जुड़े मामले में रांची सिविल कोर्ट के MP-MLA कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने सुनवाई के दौरान उन्हें 7-7 हजार रुपये के दो बेल बॉन्ड पर जमानत प्रदान कर दी। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि आगामी सुनवाइयों में मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी। वे आगे की कार्यवाही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हो सकेंगे।
यह पेशी झारखंड हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें ईडी समन की अवहेलना से जुड़े मामले में सीएम सोरेन को व्यक्तिगत रूप से विशेष अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की पीठ ने पिछली सुनवाई में स्पष्ट कहा था कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति अनिवार्य है। आज की पेशी के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर तय की है। इस बीच, पूरे राज्य में मामले को लेकर राजनीतिक हलचल बनी हुई है और सभी की निगाहें अगली कार्यवाही पर टिकी हैं।
Also Read : पलामू के कारोबारी प्रमोद अग्रवाल गिरफ्तार, 35 करोड़ रुपए की GST चोरी का आरोप
Also Read : बिहार पुलिस ने लॉन्च किया सिटीजन सर्विस पोर्टल ऐप, अब घर बैठे दर्ज कर सकेंगे शिकायत
Also Read : बिहार पुलिस ने लॉन्च किया सिटीजन सर्विस पोर्टल ऐप, अब घर बैठे दर्ज कर सकेंगे शिकायत
Also Read : जामताड़ा से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता देवघर रवाना, जेपी नड्डा के कार्यक्रम में होंगे शामिल


