Ranchi : राजधानी के व्यस्तम इलाका सिरमटोली चौक से अपहृत 9 साल की बच्ची को 2 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया है। रांची पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण यह कामयाबी मिली है। बच्ची को कुज्जु इलाके से बरामद किया गया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर रांची पुलिस की पूरी टीम बच्ची की खोजबीन में सुबह से जुटी थी।
हुंडई कार से अपराधियों ने की बच्ची को किडनैप
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि बच्ची ई-रिक्शा से स्कूल जाते देखा गया था। सिरामटोली के पास हुंडई कार से अपराधी पहुंचे और ई-रिक्शा को पीछे से धक्का मार दिए। इसके बाद दो को संख्या में अपराधी चेहरे पर मास्क लगाकर गाड़ी से बाहर निकले और 2 से 3 राउंड फायरिंग कर बच्ची को उठाकर जबरन गाड़ी में बैठाए। इसके बाद बच्ची को गाड़ी में बैठा कर सुजाता चौक की ओर भागे।
हुंडई गाड़ी का नंबर गोपाल सिंह के नाम पर रजिस्ट्रेशन
अपहरणकर्ताओं द्वारा जिस हुंडई गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH01 fu 6874 है। यह रजिस्ट्रेशन गोपाल सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर है। वहीं, गाड़ी के रेजिस्ट्रेशन में 110 cc लिखा हुआ है। यह स्पष्ट है कि अपराधियों ने सोची समझी साजिश के तहत बाइक के नंबर का इस्तेमाल अपहरण वाली गाड़ी में किया है।
Also Read : बड़े पैमाने पर झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला… देखें लिस्ट