Ranchi : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने साहिबगंज जिले में कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत में हुई है। पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3500 रुपये घूस लेते पकड़ा गया है। एसीबी दुमका की टीम पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर दुमका के लिए रवाना हो चुकी है।
क्या है मामला
एसीबी को लिखित आवेदन मिला था कि पंचायत सचिव संतोष कुमार प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 3,500 रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और गुरुवार को सचिव को घूस की रकम लेते ही रंगेहाथ पकड़ लिया। एसीबी टीम ने बरहेट पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी सचिव को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ के बाद अपने साथ दुमका ले गई।
Also Read : थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर तनाव : गोलाबारी में 12 थाई नागरिकों की मौ’त, हवाई हमले शुरू
Also Read : ‘सैयारा’ की सफलता पर अजय देवगन की प्रतिक्रिया: “पहले दिन कोई स्टार नहीं बनता”…
Also Read : एक बार फिर टला केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन का झारखंड दौरा
Also Read : BREAKING : दो डॉक्टर की सेवा समाप्त, कैबिनेट की बैठक में लगी 21 प्रस्ताव पर मुहर
Also Read : BPSC ने जारी किया 2024-25 का परीक्षा कैलेंडर, 70वीं CCE सहित कई भर्तियों की तारीखें घोषित