Ranchi : गुरुजी के पैतृक गांव नेमरा में आज भव्य संस्कार भोज का आयोजन किया गया है। इस खास मौके के लिए गांव से लेकर सड़क तक हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। गोला चौक से गुरुजी के घर तक करीब 25 किलोमीटर लंबी नई सड़क बनाई गई है। सड़क के दोनों किनारों पर गुरुजी के बड़े-बड़े कटआउट और 4000 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं।
बिजली की कोई समस्या न हो, इसके लिए 200 से ज्यादा जनरेटर लगाए गए हैं। भोज के आयोजन के लिए 5 बड़े पंडाल बनाए गए हैं, जहां भोजन तैयार करने और परोसने की व्यवस्था की गई है। पंडालों में एसी और कूलर की सुविधा भी है, साथ ही हर पंडाल में गुरुजी की तस्वीर लगाई गई है, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
भोजन में 300 से अधिक चूल्हों पर 12 से ज्यादा व्यंजन तैयार किए जाएंगे। संस्कार भोज का समय सुबह 11 बजे से निर्धारित है।

कई बड़े नेता होंगे शामिल
संस्कार भोज में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगगुरु बाबा रामदेव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और आरके आनंद के आने की पुष्टि हो चुकी है। इनके अलावा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और यूपी के मंत्री संजीव कुमार गोंड भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पंजाब और बंगाल समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधियों के आने की संभावना है।
ट्रैफिक और पार्किंग की विशेष व्यवस्था
कार्यक्रम को देखते हुए नेमरा गांव और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक रूट बदला गया है। ओरमांझी से सिकिदरी होते हुए गोला जाने वाली सड़क पर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक है। सिल्ली और मुरी मार्ग पर भी मालवाहक गाड़ियां नहीं चलेंगी।
पार्किंग की व्यवस्था भी बड़े स्तर पर की गई है। 6 बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। लुकईयाटांड में लगभग 3000 वाहनों, नेमरा में वीवीआईपी के लिए 50 वाहनों, और अन्य स्थानों पर कुल मिलाकर 5000 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा दी गई है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है।
Also Read : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश ने किया नमन