Patna : राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट डायरेक्टर के ईमेल आईडी (EMAIL ID) पर एक संदिग्ध बम धमकी मिली। EMAIL ID- [email protected] पर बीती रात करीब 9:09 बजे मेल किया गया था, लेकिन मेल की जानकारी रात करीब 9:50 बजे अधिकारियों को हुए, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की आपातकालीन बैठक रात 10:05 बजे एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाई गई। इस बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), एयरपोर्ट प्रबंधन और खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। समिति ने मेल की गहन जांच के बाद रात 11:00 बजे इसे “गैर-विशिष्ट” (Non-Specific) धमकी करार दिया, जिसका अर्थ है कि यह धमकी स्पष्ट, सटीक या विश्वसनीय नहीं पाई गई।
हालांकि, एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, अतिरिक्त बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की तैनाती भी की गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं। इस बीच, धमकी भरे मेल के स्रोत और प्रेषक की पहचान के लिए साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें। फिलहाल, एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन सामान्य रूप से जारी है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।
Also Read : BREAKING : तेतुलिया मौजा में 100 एकड़ घोटाला, CID ने किंगपिन इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन गिरफ्तार