Latehar : लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के लूटी गांव के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े स्थानीय व्यापारी आजाद खान (52) को एक तेज रफ्तार बोलेरो (JH 01 FY 9172) ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में आजाद खान की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के मौसेरे भाई ग्रीस खान ने बताया कि आजाद खान खरीद-बिक्री के सिलसिले में गांव आए थे और बाइक के पास खड़े थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आजाद खान दूर जाकर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
बोलेरो को जब्त कर लिया गया है और पुलिस चालक व वाहन मालिक की तलाश में जुटी है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Also Read : दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल…
Also Read : मोटरसाइकिल मिस्त्री की संदिग्ध मौ’त, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, एक की हुई मौ’त
Also Read : साइबर ठगों को लूटता था यह गिरोह, CSP संचालक को लूटा तो हो गया खेला