Bokaro (मनोज शर्मा ) : बोकारो जिले के एनएच-23 फोरलेन पर स्थित उड़ान शो रूम के पास 4 मई 2025 को हुई एक जघन्य हत्या का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी बोकारो पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। पुलिस की इस सफलता में बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने डॉग स्क्वाड, तकनीकी शाखा और एफएसएल की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का पर्दाफाश किया और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
उन्होंने मीडिया को बताया कि हत्या का शिकार व्यक्ति धनंजय गुप्ता (उम्र 30 वर्ष), शिव शक्ति कॉलोनी, सेक्टर-9, बोकारो का निवासी था। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या का कारण एकतरफा प्रेम और पारिवारिक विवाद था। आरोपी अजय गुप्ता ने अपने भाई धनंजय से बदला लेने के लिए करण राय को सुपारी दी थी। अजय गुप्ता अपनी पत्नी लक्ष्मी कुमारी की छोटी बहन काजल कुमारी से प्रेम करता था, लेकिन काजल का प्रेम संबंध मृतक धनंजय गुप्ता से था। इसी विवाद के चलते अजय ने धनंजय की हत्या की साजिश रची।
हत्या की साजिश के तहत करण राय ने 1 लाख 40 हजार रुपये की सुपारी लेकर धनंजय को घुमाने के बहाने बुलाया और उड़ान शो रूम के पास धारदार चाकू से उसकी हत्या कर दी। घटना में शामिल दो अपराधकर्मियों – रोहित यादव और अभिषेक कुमार महतो, दोनों उम्र 19 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रयुक्त मैरून रंग की स्कूटी (नंबर JH09AZ-5209), खून से सना चाकू, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और खून लगे कपड़े बरामद किए गए हैं।
Also Read : फैंस की आंखें नम! रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा – जानें वजह
Also Read : BREAKING : GST स्कैम मामले में रांची, जमशेदपुर सहित बंगाल के नौ ठिकानों पर ED की रेड