Bokaro : कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान गलत जानकारी देने का आरोप है। इस मामले में बोकारो उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी, झारखंड को भेज दी है।
शिकायत में कहा गया है कि श्वेता सिंह ने शपथपत्र में बीएसएल द्वारा आवंटित आवास का नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं जोड़ा और चार वोटर आईडी कार्ड तथा दो पैन कार्ड का उपयोग किया है। जांच में पाया गया कि उनके पास दो पैन नंबर हैं, एक रामगढ़ (CWTPS5392A) और दूसरा गुड़गांव (CECPS8218E) से जारी। गुड़गांव वाले पैन से कभी रिटर्न फाइल नहीं हुआ, लेकिन रामगढ़ वाले से रिटर्न फाइल किया गया है। इसके अलावा, श्वेता सिंह पर बोकारो स्टील सिटी में आवंटित क्वार्टर का 45 हजार रुपये से अधिक का बकाया है, जबकि उन्होंने शपथपत्र में किसी भी सरकारी बकाया से इनकार किया था।
Also Read : ISRO को रोकना पड़ा मिशन PSLV-C61… जानिए क्यों
Also Read : PBKS vs RR : पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दहलीज पर, जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
Also Read : झारखंड में अगले 5 दिन तक बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
Also Read : 18 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल