Bokaro: बोकारो का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने की दहलीज पर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की 20 अगस्त को होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में एयरपोर्ट संचालन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एएआई की क्षेत्रीय निदेशक निवेदिता दुबे करेंगी, जिसमें एएआई, बोकारो स्टील लिमिटेड (सेल) और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
अब तक एयरपोर्ट शुरू होने में तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनें सामने आती रही थीं, जैसे रनवे सुरक्षा, फ्लैश लाइट की कमी, एंबुलेंस व्यवस्था और परिसर की सफाई। इन समस्याओं के समाधान के लिए हाल ही में विधायक श्वेता सिंह ने पहल की। उन्होंने फ्लैश लाइट के लिए राशि स्वीकृत की और DMFT फंड से दो एंबुलेंस उपलब्ध कराईं। जिला प्रशासन ने भी एयरपोर्ट क्षेत्र में सफाई अभियान शुरू किया है।
एयरपोर्ट शुरू होने से बोकारो और उत्तर छोटानागपुर प्रमंडल के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उद्योग, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी। फिलहाल यात्रियों और मरीजों को रांची या कोलकाता एयरपोर्ट पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है।
हालांकि संचालन से पहले ओएलएस सर्वे का नवीनीकरण, सुरक्षा टावर की स्थापना, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति और हवाई क्षेत्र में पेड़ों की कटाई जैसी औपचारिकताएं अभी शेष हैं।
स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के बीच शहरवासियों की निगाहें अब 20 अगस्त की बैठक पर टिकी हैं। यदि सकारात्मक फैसला लिया गया तो बोकारो से हवाई सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है।
Also read:पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 17 सितंबर को संभावित, PM दे सकते हैं बिहार को बड़ा तोहफा