Jamshedpur: जमशेदपुर के सुंदरनगर में सनसनी फैल गई है जब 22 वर्षीय बिसु मुर्मू का शव सोमवार को तुरामडीह स्थित जोड़ा तालाब से बरामद हुआ। तीन दिन पहले लापता हुए युवक के शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर की शाम बिसु अपने दोस्तों – दुर्गा सोरेन, दशमत टुडू और राजेश महली – के साथ मेला घूमने गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने बिसु की गुमशुदगी पर परसुडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में पुलिस ने सुंदरनगर के तुरामडीह स्थित जोड़ा तालाब से उसका शव बरामद किया।
पुलिस ने मामले की जांच के तहत बिसु के तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मेला घूमने के दौरान सभी युवक तालाब के पास गए थे, जहां किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था।

सुंदरनगर थाना प्रभारी अजीत मुंडा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं – दुर्घटना और हत्या – की जांच कर रही है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।