Jamshedpur: चांडिल थाना क्षेत्र के फदलुगोडा में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब टाटा हाईवे ढाबा के पीछे जमा पानी में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
चांडिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र और हुलिया की जांच के बाद उसकी पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि जलजमाव की जो स्थिति है उसमें पानी का तेज बहाव नहीं है, जिससे यह संभावना कम है कि शव बहकर कहीं और से आया हो। इसी वजह से घटना को किसी आपराधिक साजिश या हत्या से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि मामले में गहन छानबीन की जा रही है और जल्द ही घटना से जुड़ी अन्य जानकारियां सार्वजनिक की जाएंगी।