Giridih: गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भलसुमिया जंगल में मंगलवार सुबह एक 14 वर्षीय किशोर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान प्रेम प्रमोद मुर्मू के रूप में हुई है, जो बिहार के चकाई का निवासी था और गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो में अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह कार्मेल हिंदी मीडियम स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था।
परिजनों के अनुसार, प्रेम सोमवार शाम साइकिल लेकर घर से निकला था, लेकिन रात तक लौटकर नहीं आया। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर मुख्य सड़क किनारे उसकी साइकिल बरामद हुई, जिससे परिजनों को हत्या की आशंका और गहरा गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
Also read:गुरुजी को श्रद्धांजलि देते वक्त हुए भावुक, पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन की छलकी आंखें…
Also read:5 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में बंद रहेंगे झारखंड के स्कूल और कॉलेज…