Dhanbad : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक 17 वर्षीय किशोरी का शव बरामद हुआ। शव बरमसिया पासाटांड़ स्थित वन विभाग की नर्सरी परिसर में बने पानी भरे डोभा से मिला। मृतका की पहचान खुशबू कुमारी के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, खुशबू दो दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत टुंडी थाना में दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने डोभा में एक शव तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर टुंडी थाना प्रभारी उमा शंकर और अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया है। घटनास्थल से खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों में हत्या की आशंका गहरा गई है। वहीं, परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
Also Read : चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ को लेकर अलर्ट मोड में रांची नगर निगम, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Also Read : मंत्री और सचिव भी दोषी हैं बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने के : सरयू
Also Read : NH-33 पर युवक से स्कूटी और नकदी की छिनतई, दो गिरफ्तार…

