Ranchi : राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेपई पुल के पास रेलवे ट्रैक के बगल में एक युवक की बॉडी नग्न अवस्था में बरामद की गई है। बॉडी को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर नामकुम थाना पुलिस स्पॉट पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और बाद में पहचान छुपाने के उद्देश्य से बॉडी को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Also Read : डिप्टी CM सम्राट चौधरी को मिली जान से मा’रने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी