Sarhasa : सहरसा जिले के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर रहूआमनी पुल के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की बॉडी संदिग्ध हालत में मिली। बॉडी सड़क से कुछ अंदर, उत्तर दिशा की ओर लावारिस हालत में पड़ी मिली। यह घटना सदर थाना क्षेत्र की है। डेड बॉडी को देखकर युवक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानेदार सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम और डॉग स्क्वॉड को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस ने बॉडी की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन किसी ने युवक को पहचानने का दावा नहीं किया। अब पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी बॉडी की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। शुरुआती जांच में युवक के शरीर पर किसी तरह के गहरे जख्म नहीं पाए गए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है। फिलहाल बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर बॉडी को यहां फेंका गया होगा।
Also Read : कांधे पर कांवर रख पैदल ही नंगे पावन निकल पड़े बिहार के ADG सुधांशु, भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक