Johar Live Desk : लग्जरी कार ब्रांड BMW ने अपनी नई 2026 BMW M2 CS को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह कार कंपनी की कॉम्पैक्ट M कार लाइनअप का परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड वर्जन है, जिसे खासतौर पर उत्साही ड्राइवर्स के लिए तैयार किया गया है। इसका उत्पादन अगस्त 2025 से मेक्सिको स्थित सैन लुइस पोटोसी प्लांट में शुरू हो सकता है।
दमदार डिजाइन और हल्का वज़न
नई M2 CS को “नो-कॉम्प्रोमाइज रियर-व्हील-ड्राइव मशीन” के रूप में पेश किया गया है। कार में कार्बन-फाइबर बॉडी पार्ट्स, जैसे कि डकटेल रियर स्पॉइलर और कार्बन ट्रंक लिड शामिल हैं। इसका कुल वज़न केवल 1,710 किलोग्राम (3,770 पाउंड) है, जो स्टैंडर्ड M2 के मुकाबले काफी हल्का है।
अंदर से भी पूरी तरह ट्रैक-रेडी
इंटीरियर में रेसिंग से प्रेरित कार्बन बकेट सीट्स स्टैंडर्ड दी गई हैं। हल्के एलॉय व्हील्स और कार्बन मोटिफ़ डिज़ाइन इसे एक ट्रैक मशीन की पहचान देते हैं।
परफॉर्मेंस और इंजीनियरिंग
कार में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन-सिक्स इंजन है, जो 523 bhp की पावर और 649 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह महज़ 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, और 302 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है।
इसमें एडाप्टिव डैम्पर्स, स्टिफ़ सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक LSD, और परिष्कृत ABS व ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। गाड़ी सिर्फ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध होगी, मैनुअल विकल्प नहीं है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कार्बन-सिरेमिक ब्रेक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
Also Read : कुआं धंसने से एक मजदूर की दबकर मौ’त, दो बाल-बाल बचे
Also Read : लेक्चरर नियमितीकरण मामला : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को हाई कोर्ट से बड़ी राहत
Also Read : PM मोदी का सिक्किम, बंगाल, बिहार और यूपी दौरा इस दिन, देंगे कई सौगातें
Also Read : गुरुनानक स्कूल में 30 मई को मनाया जाएगा गुरु अर्जन देव का शहीदी पर्व