जमशेदपुर: जमशेदपुर के चेपापुल इलाके में 23 मई की दोपहर एक मामूली सी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जब नो पार्किंग ज़ोन में सवारी उठाने को लेकर दो टेंपो चालकों के बीच विवाद हो गया।
गौसनगर निवासी टेंपो चालक बबलू, रोज़ की तरह साकची गोलचक्कर स्टैंड पर सवारी लेने पहुंचा था। वहीं उसकी मुलाकात आसिफ नामक टेंपो चालक से हुई, जो नो पार्किंग क्षेत्र में नियमों को अनदेखा कर सवारी बैठा रहा था। बबलू ने इसका विरोध करते हुए समझाया कि इससे स्टैंड पर खड़े अन्य चालकों की आमदनी पर असर पड़ता है और यह कानूनन भी गलत है।
इस बात से नाराज़ होकर आसिफ ने बबलू को चेपापुल पर मिलने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद जब दोनों वहां आमने-सामने हुए, तो विवाद इतना बढ़ गया कि आसिफ ने कथित तौर पर अपने हाथ में पहने नुकीले फाइबर जैसे हथियार से बबलू पर हमला कर दिया। इस हमले में बबलू के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आज़ाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। घायल बबलू को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी आसिफ का टेंपो ज़ब्त कर लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Also read: रांची में बस कंडक्टर गिरफ्तार, दो साल से था फरार
Also read: जनता दल यूनाइटेड की हुई बैठक, दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता…