Johar Live Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर को है। इस अवसर को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक पूरे देश में “सेवा पखवाड़ा” आयोजित करेगी।
इस दौरान देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, “एक पेड़ मां के नाम” पहल के तहत वृक्षारोपण होगा, 75 जिलों में “नमो वन” और 75 शहरों में “नमो पार्क” स्थापित किए जाएंगे। रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी इसमें शामिल होंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री से जुड़ी पुस्तकों का वितरण, प्रदर्शनी और डॉक्युमेंट्री का आयोजन किया जाएगा। साथ ही “वोकल फॉर लोकल” अभियान के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने की पहल होगी।
इस पूरे अभियान के संचालन के लिए बीजेपी ने केंद्रीय महासचिव सुनील बंसल की अगुवाई में एक समिति बनाई है। वहीं, अलग-अलग स्तर पर पार्टी से जुड़े मंत्री, सांसद, विधायक और नेता अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक पूरे देश में इस सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बड़ी संख्या में आयोजन होने की संभावना है।
Also read: PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद…