Johar Live Desk : गिरिडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विरोधी नारेबाज़ी की गई और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई। विरोध प्रदर्शन में जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि बिहार के सिमरी थाना क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति रिजवी उर्फ़ राजा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग न केवल लोकतंत्र की मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि यह राष्ट्र की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कांग्रेस से तत्काल माफी मांगने और संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो विरोध और अधिक तेज़ किया जाएगा।
Also Read : पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट, सात की मौ’त की आशंका, कई जख्मी
Also Read : एक सितंबर होगा ऐतिहासिक दिन, महागठबंधन के सभी नेता साथ करेंगे मार्च : पवन खेड़ा
Also Read : घर से भागा 7 साल का बच्चा प्लेटफॉर्म पर मिला, आरपीएफ ने सुरक्षित पहुंचाया चाइल्डलाइन