Jamtara : जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था के संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने जामताड़ा विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को खुला पत्र लिखा है। सुमित शरण नें कहा कि जामताड़ा के लिए यह एक सकारात्मक विषय है कि जामताड़ा के विधायक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं, इसीलिए इस क्षेत्र की जनता की अपेक्षा और आकांक्षा अन्य जिलों से अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पाने की है, जो कि स्वभाविक भी है। पर यहाँ आए दिन जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही है उसमें जिले के निवासियों, सरकारी अस्पतालों एवं एंबुलेंस सहायता के मामले में काफी निराशा हाथ लगी है। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं कोई आरोप प्रत्यारोप खेलना नहीं चाहता, परंतु जामताड़ा विधानसभा के नारायणपुर प्रखंड जहां से आपको हमेशा काफी वोट प्राप्त होता है वहां के सदर अस्पताल की स्थिति के बारे में आपसे कुछ सवाल जरूर करना चाहता हूं कि क्या नारायणपुर सरकारी अस्पताल एक आदर्श सामुदायिक अस्पताल कहलाने योग्य है। क्या नारायणपुर सरकारी अस्पताल के सारे डॉक्टर नारायणपुर में निवास करते हैं।
क्या नारायणपुर सरकारी अस्पताल में प्रसव के समय डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होती है।
क्या किसी नवजात शिशु जो जन्म के समय स्वस्थ था, पर यदि उसकी मृत्यु अस्पताल में होती है तो इसकी विभागीय जांच की जाती है।
क्या नवजात शिशु की मृत्यु से उसके माता-पिता एवं परिजनों को जो दुख होता है उस दुख से ज्यादा महत्वपूर्ण आपके लिए डॉक्टर का स्वघोषित सम्मान है। क्या नारायणपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर,किसी परिजन के निधन पर मनोवैज्ञानिक रूप से जो प्रतिक्रिया मृतक के संबंधियों की हो सकती है इसके बारे में भी जागरुक है। क्या एंबुलेंस सेवा सही समय पर उपलब्ध हो जाती है। क्या नारायणपुर के सारे डॉक्टर हरिश्चंद्र है जो वें कहते हैं वह पूरी तरह सच है और बाकी दुनिया जो भी बताती है वह झूठ है।