Dhanbad : बलियापुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार असील महतो (55) की मौत हो गई। निपेनिया कुलुडीह निवासी असील, जो पेशे से सेंटिंग मिस्त्री थे, रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें उनके साथी को भी गंभीर चोटें आईं। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हादसे से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और ट्रक का शीशा तोड़ दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात चार घंटे तक बाधित रहा।
सूचना मिलते ही बलियापुर थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी और सिंदरी विधायक बबलू महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। विधायक ने कहा कि इस सड़क पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाएं चिंताजनक हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया और यातायात सामान्य हुआ। अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मुआवजे पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
Also Read : पब्लिक प्लेस पर शराब पीने पर लगाई पाबंदी, पकडे जाने पर इतने रूपये का जुर्माना
Also Read : मॉर्निंग वॉक के दौरान युवक की अचानक मौ’त
Also Read : विमान हादसे पर डिप्टी सीएम बोले- ऐसी त्रासदी के सामने हमें ईमानदारी के साथ जवाब देना चाहिए
Also Read : अहमदाबाद विमान हादसे पर मुकेश अंबानी ने जताया दुख, हर संभव सहयोग का ऐलान
Also Read : सच्चाई छुपाकर बनाया शारीरिक संबंध, अब युवती पहुंची पुलिस के पास
Also Read : इजराइल का ईरान पर अटैक, IRGC कमांडर और आर्मी चीफ सहित कई म’रे
Also Read : तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी की अटकलों को किया खारिज, ‘जयचंद’ पर साधा निशाना