Patna : दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने पटना समेत पूरे जिले में चिकित्सा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है। त्योहारों के दौरान पटाखों और आग से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स, गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह व्यवस्था लागू रहेगी।
क्विक रिस्पांस टीम का गठन
स्वास्थ्य विभाग ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई है, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेगी। दिवाली (20 अक्टूबर) और छठ पर्व (25-28 अक्टूबर) के दौरान सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। खास तौर पर आग से जलने, झुलसने या पटाखों से घायल होने वाले मरीजों को तत्काल इलाज मिलेगा।
अस्पतालों में दवाओं का पूरा स्टॉक
सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरी दवाओं और संसाधनों का स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है। निजी अस्पतालों को भी सतर्क रहने और सरकारी व्यवस्था में सहयोग करने की सलाह दी गई है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर एंबुलेंस तैनात की जाएंगी, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।

आपातकालीन संपर्क नंबर
किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क करें :
- पीएमसीएच कंट्रोल रूम : 0612-2300080
- पीएमसीएच अधीक्षक : 9470003549
- पीएमसीएच प्रिंसिपल : 9470003552
- आईजीआईएमएस : 9473191807 / 0612-2297099
- पटना एम्स : 9470702184 / 0612-2451070
- गार्डिनर रोड अस्पताल : 8521861020
- एलएनजेपी अस्पताल, राजवंशी नगर : 9431022000
- सिविल सर्जन कार्यालय : 9470003600
नागरिकों से सावधानी की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे पटाखों का इस्तेमाल सावधानी से करें। आग या अन्य दुर्घटना की स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल या आपातकालीन नंबरों पर संपर्क करें। यह व्यापक तैयारी त्योहारों के दौरान लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
Also Read : बिहार चुनाव 2025: पुलिसकर्मियों को मिला सख्त निर्देश, राजनीति से रहें दूर, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई