Bihar : बिहार की बेटियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 में रग्बी की शुरुआत को ऐतिहासिक बना दिया। फाइनल मुकाबले में बिहार की टीम ने ओडिशा को 22-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस जीत की हीरो रहीं अंशु कुमारी, सलोनी कुमारी और अल्पना कुमारी। इन तीनों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और महिलाओं की ताकत का भी उदाहरण दिया। बिहार के लिए यह जीत सिर्फ एक मेडल नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश है कि छोटे शहरों और गांवों से निकली प्रतिभाएं भी देश के मंच पर चमक सकती हैं। पटना, नालंदा और सुपौल जैसे जिलों की ये बेटियां आज पूरे प्रदेश का गौरव बनी हैं।
इस टीम की खास बात यह रही कि 12 में से 10 खिलाड़ी अस्मिता लीग से तैयार हुई हैं। यह लीग ‘Achieving Sports Milestone by Inspiring Women Through Action’ का हिस्सा है, जो महिला खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। 2021 में शुरू हुई इस पहल ने बिहार में खेलों की तस्वीर बदल दी है।
Also Read : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान को सहयोग का दिया प्रस्ताव
Also Read : चुन्नू ठाकुर समेत दो कुख्यात अपराधियों की 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
Also Read : चीन के विदेश मंत्री ने NSA अजित डोभाल से की बात, स्थायी संघर्षविराम की अपील की