Patna : सावन की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर बिहार के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए कांवर यात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए। इस धार्मिक उत्सव में आस्था और सुरक्षा का अनूठा संगम देखने को मिला, जब बिहार के ADG सुधांशु कुमार भी सपरिवार कांवर यात्रा में शामिल हुए और भगवान शिव की भक्ति में डूबे नजर आए।
सोमवार को ADG सुधांशु कुमार कांवरियों के साथ पैदल यात्रा करते हुए सरकारी धर्मशाला अबरखा पहुंचे, जहां स्थानीय श्रद्धालुओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह कांवर यात्रा धौरी से शुरू हुई थी। इस दौरान उनके साथ बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, और सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी पैदल यात्रा में शामिल थे। ये अधिकारी न केवल सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में जुटे रहे, बल्कि भक्ति में भी पूरी तरह लीन दिखे।
कांवरियों में इस दौरान जबरदस्त उत्साह देखा गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का यह आध्यात्मिक समर्पण श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब वर्दीधारी अधिकारी इस तरह आस्था के साथ जुड़ते हैं, तो इससे न केवल सुरक्षा का भाव मजबूत होता है, बल्कि आपसी विश्वास भी गहराता है।
Also Read : नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी विस्फोट में तीन ग्रामीण घायल