Patna : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने भवन निर्माण विभाग के दरभंगा प्रमंडल में बिजली कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी शुरू कर दी है। यह छापेमारी भागलपुर, पटना और दरभंगा में उनके कार्यालय व आवासों पर हो रही है। प्रणव कुमार वर्तमान में भागलपुर और मुजफ्फरपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं।
1.59 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा
प्रणव कुमार ने 2014 में नौकरी शुरू की थी। प्रारंभिक जांच में उनके खिलाफ 1.59 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति (DA) अर्जित करने का सबूत मिला है। उनके खिलाफ SVU थाना कांड संख्या 22/25 दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में दस्तावेज, नकदी और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री बरामद हुई है। टीम प्रणव कुमार से सघन पूछताछ कर रही है, साथ ही विभाग के दो अन्य कर्मचारियों से भी सवाल कर रही है।
दरभंगा में हड़कंप
दरभंगा के लहेरियासराय थाने की हाउसिंग कॉलोनी में प्रणव कुमार के किराए के मकान पर बुधवार सुबह SVU की टीम ने धावा बोल दिया। फिलहाल मकान के अंदर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। विजिलेंस अधिकारी ने कहा, “यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर आधारित है। जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।”

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
याद रहे, सितंबर में ही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के ठिकानों पर छापेमारी की थी। प्रारंभिक जांच में उनके पास भी आय से अधिक संपत्ति मिली थी, जिसे मॉल और जमीन में निवेश किया गया था।
Also Read : पति-पत्नी और बेटी की घर में मिली डे’ड बॉडी, जांच में जुटी पुलिस