Patna : नीतीश सरकार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डिप्टी CM सम्राट चौधरी समेत 6 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य सुरक्षा समिति की 1 अगस्त को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसके बाद गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, उनमें डिप्टी CM सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, अररिया के BJP सांसद प्रदीप कुमार सिंह, बाढ़ के BJP विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू और JDU एमएलसी नीरज कुमार शामिल हैं।
सम्राट चौधरी को भी Z+ सिक्योरिटी
डिप्टी CM सम्राट चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता और हाल ही में मिली जान से मारने की धमकी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उनकी सुरक्षा को भी Z+ श्रेणी में अपग्रेड किया है। अब वह Z+ सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
तेजस्वी यादव को Z सुरक्षा
पिछले कुछ समय से तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे। विपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उनकी सुरक्षा में कथित लापरवाही के आरोप लगाए थे। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तेजस्वी की जान को खतरा होने की बात कही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
पप्पू यादव की मांग पूरी
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लंबे समय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद उन्होंने CM नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इसी तरह अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को भी Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा, बाढ़ के BJP विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
अन्य नेता की भी बढ़ी सुरक्षा
JDU के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। नीरज कुमार और बाहुबली नेता अनंत सिंह के बीच हाल की तल्खी के बाद सरकार ने उन्हें भी Y सुरक्षा प्रदान की है।
Also Read : ज्यादा प्रोटीन का सेवन हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक… जानें इसके नुकसान और फायदे